जब गड्डियों से भरा ‘छोटा हाथी’ पलटा, सड़क पर बिखर गए 7 करोड़ रुपये…

Screenshot 20240511 155131 Chrome

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में पुलिस ने ऑटो से सात करोड़ रुपए जब्त किए हैं। ऑटो में भारी मात्रा में कैश होने की जानकारी तब मिली जब एक ट्रक की चपेट में आने के बाद ऑटो बीच सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर नोटों की गड्डियां देखकर लोग दंग रह गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

दरअसल, विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम की तरफ जा रहा ऑटो ट्रक की चपेट में आने से बीच सड़क पर पलट गया। नल्लाजर्ला मंडल के अनंतपल्ली में हुए इस हादसे के बाद ऑटो में छिपाकर रखी गई नोटों की गड्डियां सड़क पर बिखर गईं। सात कार्टन में सात करोड़ रुपए रखे गए थे। नोटों की गड्डियों को देखकर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो और उसमें रखे सात करोड़ रुपयों को जब्त कर लिया और थाने ले गई। वहीं हादसे में घायल हुए ऑटो चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने निर्वाचन आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। जानकारी मिलने के बाद निर्वाचन आयोग और आयकर की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त है। आयोग के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम पूरे देश में लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते 9 मई को भी आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से आठ करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की है। नोटों का पहाड़ देखकर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम के सदस्य दंग रह गए थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.