Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जब वे पथ मंत्री थे तभी बना था DPR, नौकरी लेने का क्रेडिट ले रहे हैं तेजस्वी : संतोष कुमार सुमन

ByKumar Aditya

जून 30, 2024
Santosh Kumar Suman scaled

बिहार में नौ दिनों में पांच बार पूल गिरने के सवाल पर तेजस्वी यादव द्वारा लगातार सवाल उठा रहे हैं। इस पर गया में बिहार सरकार के एससी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि तेजस्वी पथ मंत्री रहे तो उनके ही कार्यकाल में डीपीआर बना और प्रकलन बना और काम भी शुरू हुआ।

जब वे 17 महीने डिप्टी सीएम रहे और रोजगार और नौकरियां देने का क्रेडिट ले रहे हैं। बिहार में पुल की गिर रहे हैं तो उसका भी क्रेडिट उनको लेना चाहिए। हालांकि उन्होंने रोजगार और नौकरियां नहीं दी है। एक कहावत है की खाली पुआ खाएंगे और जो बच जाएगा तो दूसरों पर छोड़ देंगे।मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि आने वाला विधानसभा 2025 में भी हमारी सरकार बनेगी। वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में लॉ एंड आर्डर खराब होने का सवाल पर कहा कि जब जंगलराज के नायक ही लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाता है तो हास्यसपद लगता है, हमारी सरकार पूरी तरह से सजग है।

बता दें कि गया में श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के तहत रामनवमी के दौरान गया जिले से कुल 106 झंडा समिति के द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया था। इस 106 झंडा समिति को तलवार व राम दरबार का मेंमंटो देकर सम्मानित किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन शामिल हुए थे।