जमशेदपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ 1 आरोपी को किया अरेस्ट

IMG 1533IMG 1533

जिले के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घर से गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कदमा थाना क्षेत्र के रहने वाले समीर कुमार सिंह के घर छापेमारी कर करीब 20 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने डिजिटल तराजू और आइफोन भी जब्त कर लिया है।

मामले में एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि टीम का गठन कर यह कार्रवाई किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की लोकसभा चुनाव को देखते हुए मादक प्रदार्थ के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. आज इसी के तहत कदमा थाना क्षेत्र से बड़ी कार्रवाई किया गया है. जहां बड़े पैमाने पर गांजा बरामद किया गया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp