जमालपुर रेल कारखाना में दर्दनाक हादसा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक को बेलगाम ट्रैक्टर ने रौंदा

IMG 1784

मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक भीषण सड़क हादसे में रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गयी। बताया जाता है कि जिस ट्रैक्टर ने उन्हें रौंदा वह प्राइवेट ठेकेदार का था। इस हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के ब्रांच सचिव अनिल प्रसाद यादव ने बताया की प्राइवेट ठेकेदार के ट्रैक्टर से लोहा के सामान की ढुलाई की जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। जिसमें कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक नियमों को ताक पर रखकर ट्रैक्टर चला रहा था।

ऐसा लगता है कि नियम कानून से इन्हें कोई मतलब नहीं है। इन्हें शायद यह लगता है कि इनका मालिक कोई छोटा आदमी नहीं है। कुछ होगा तो मैनेज कर लेगा। प्राइवेट ठेकेदार का ट्रैक्टर यहां चलता है और ड्राइवर की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। फिलहाल रेलवे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।