जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, मायागंज में चल रहा इलाज, कुछ दिन पहले भी हुआ था विवाद

Screenshot 20231121 175015 WhatsApp

जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, मायागंज में चल रहा इलाज, कुछ दिन पहले भी हुआ था विवाद

भागलपुर बांका जिला अंतर्गत बाराहाट रामकोल का रहने वाला मिस्टर यादव का पुत्र आकाश कुमार को उसके संबंधियों ने ही खेत की ओर जाने के क्रम में गोली मार दी हालांकि गोली उसके सीने में न लगकर पैर में लगी है इसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है वहीं घायल आकाश कुमार ने बताया कि हम लोगों का जमीनी विवाद पहले से चल रहा है जिसको लेकर कुछ दिन पहले पवन यादव और बिट्टू यादव हम लोगों से काफी झड़प किया था आज जब मैं खेत की ओर जा रहा था तो मुझे अकेला पाकर गोली मारकर घायल कर दिया गौरतलब हो की बाराहाट रामकोल का रहने वाला आकाश कुमार घायल होकर खेत में ही जमीन पर गिर गया इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही उसे आनन-फानन में उठाया और बाराहाट प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी स्थिति ठीक नहीं थी जिसके चलते वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल युवक आकाश कुमार को मायागंज अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, तत्काल आकाश कुमार की स्थिति अभी सामान्य है पुलिस आरोपियों के छानबीन में जुटी हुई है। बाराहाट रामकोल के रहने वाले मिस्टर यादव का पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.