प्यार कब, किससे, कैसे हो जाए, कोई नहीं जानता। वहीं सच यह भी है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता। वह भी तब जब प्यार रॉग डॉयल से पनता हो। कुछ ऐसा ही वाकया बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी रविदास टोला में सोमवार को देखने को मिला। चार साल पहले पटना से एक लड़के के जमुई आए एक कॉल से पनपे प्यार में दीवाने बने प्रेमी युगल को सोमवार को मंजिल मिल गयी।
प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी।मामला बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव का है। बताया जाता कि घर में प्रेमिका को अकेला पाकर प्रेमी मिलने पहुंचा था। इसे ग्रामीणों ने देख लिया।काफी देर तक जब घर से बाहर नहीं निकला तो ग्रामीणों ने घर का दरवाजा बाहर से लगा दिया। इसके बाद घर के पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आधा घंटा तक शोर होने के बाद प्रेमी- प्रेमिका घर से बाहर निकले और ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी।
बालिग लड़की के अभिभावकों की अनुपस्थिति में पटना का लड़का जमुई पहुंचा और फिल्मी अंदाज में लड़की की मांग में सिंदूर देकर उसे सदा के लिए अपना बना लिया। दरअसल लड़की के माता-पिता की अनुपस्थिति में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने देख लिया। फिर प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर डाल शादी कर ली। शादी को देखने सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि यदि प्रेमी जोड़े बालिग हैं और रजामंदी से शादी कर लिए तो अच्छी बात है।
चार साल से चल रहा था अफेयर
प्रेमी की पहचान पटना जिले के मोकामा टाल सहरन निवासी रामसेवक कुमार 24 वर्ष पिता रामनंदन पासवान तथा प्रेमिका की पहचान थाना क्षेत्र के जावातरी निवासी आरती कुमारी 20 वर्ष पिता शंकर दास के रूप में हुई है। मौके प्रेमी रामसेवक ने बताया कि दोनों का प्रेम चार साल से चल रहा था।
इस दौरान लड़का लड़की से मिलने कई बार जमुई स्टेशन आया था और दोनों की मुलाकात हुई थी। प्रेमी जोड़े के अनुसार लड़की एक बार कहीं फोन लगा रही थी तो गलती से फोन लड़के के नंबर पर लग गया और फिर दोनों में बातें होने लगी। इसके बाद हमको जब छुट्टी मिलता था तो जमुई रेलवे स्टेशन पर आरती से मिलने चले आते थे।
मां के साथ प्रेमी से मिलने जाती थी आरती
मुलाकात के दौरान आरती के मां भी साथ में रहती थी। हम लोग के बीच 4 साल से यह सिलसिला चलते आ रहा था। रात में आरती से फोन पर बात हुई तो पता चला कि आरती के माता-पिता सोमवार को घर में नहीं रहेंगे इसके बाद हम मिलने चले आए थे। यहां की ग्रामीणों ने शादी कर दी।