बिहार : जमुई के पुलिस कप्तान के अंगरक्षक रजनीश कुमार पर भोपाल की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने अपने आरोप में कहा है कि शादी का झांसा देकर बॉडीगार्ड रजनीश ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया। सोशल मीडिया पर उन दोनों की दोस्ती हुई थी। कई बार रजनीश भोपाल भी जाकर युवती से मिला था। यह भी आरोप है कि आरोपी ने उसे दोस्तों से मिलने के बहाने दो बार जमुई बुलाया था। एक बार पांच दिन और दूसरी बार तीन दिनों तक होटल में भी रखा था। भोपाल के जहांगीराबाद में मामला दर्ज होने के बाद वहां की पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने जमुई भी पहुंची थी। भनक लगते ही बॉडीगार्ड रजनीश फरार हो गया।
इस मामले में जमुई के एसपी डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि आरोपी फरार है। उस पर विभागीय कार्रवाई चल रही है। पूरी घटना के बाद आरोपी बॉडीगार्ड रजनीश ने संबंधित न्यायालय से अग्रिम जमानत की याचिका भी तैयार की थी। चार अप्रैल को विशेष न्यायाधीश शैलजा गुप्ता ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।
अब रजनीश कुमार की मुसीबत बढ़ गई है। जहांगिराबाद पुलिस की डीसीपी जोन-एक प्रियंका गुप्ता ने उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर एक हजार का इनाम भी घोषित किया है।