Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जमुई में बेटे ने मां संग मिल की पिता की हत्या

ByKumar Aditya

अगस्त 10, 2024
Crime news Murder 5

सोनो (जमुई)। बटिया थाना के नैयाडीह गांव में गुरुवार की रात बेटे ने मां के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। मृतक नैयाडीह गांव का 55 वर्षीय नरेश यादव था। मृतक ने हाल के दिनों में अपनी चार कट्टा जमीन को बेच दिया था। इसको लेकर परिवार के बीच विवाद चल रहा था।

ग्रामीणों के अनुसार नरेश उर्फ नारो यादव अपने इकलौते बेटे सकलदेव यादव उर्फ काना और पत्नी से बिना पूछे अपनी जमीन बेच रहा था। इसी को लेकर उसका पत्नी और बेटे के साथ विवाद चल रहा था। मामले में बटिया थाना की एसएचओ नीतृ कुमारी ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए दिया गया। पुलिस जांच कर रही है।