जमुई रेलवे स्टेशन पर 1.97 करोड़ की लागत से नया फूट ओवरब्रिज बनकर हुआ तैयार, जल्द होगा उद्घाटन

IMG 9922

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान के द्वारा जमुई की जनता से किए गए वादे के अनुरूप लगभग 1 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत जमुई रेलवे स्टेशन को मिला नया फूटओवर ब्रिज।

जमुई लोकसभा के  सांसद चिराग पासवान जी ने ट्वीट कर कहा – जमुई की देवतुल्य जनता की समस्या और परेशानी को समझता हूं। कुछ समय पूर्व मेरे संज्ञान में आया कि जमुई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु नए फुट ओवरब्रिज की आवश्यकता है।

चिराग पासवान ने कहा की मेरे प्रयास से और रेल मंत्रालय के सहयोग से अब नया फुट ओवरब्रिज समर्पित किया जा चुका है। जल्द ही इसका शिलान्यास भी किया जाएगा। मैं आजीवन जमुईवासियों की सेवा एवं सुविधा के लिए प्रयत्नशील रहने को कृतसंकल्पित हूं।
इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।

Related Post
Recent Posts