जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

2024 6image 15 35 118291269jammukashmir

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के गोहलान इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकी उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया, “सुरक्षा बलों ने उरी के गोहलान इलाके में नियंत्रण रेखा के इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को देखा। सुरक्षा बलों ने समूह को चुनौती दी। लेकिन उनकी तरफ से जवानों पर गोलियां चलाई गईं। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों ने दो दहशतगर्दों को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

पिछले एक पखवाड़े में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी

जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं। खुफिया एजेंसियां ​​इसे जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की आतंकवादियों की आखिरी कोशिश बता रही हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ी हैं। खुफिया एजेंसियां ​​इसे जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की आतंकवादियों की आखिरी कोशिश बता रही हैं।

आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल आतंकवादियों को पनाह देने और भोजन मुहैया कराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आतंकवादियों ने 11 और 12 जून को जिले के चत्तरगल्ला और कोटा टॉप इलाके में सेना और पुलिस की संयुक्त जांच चौकी पर हमला किया था जिसमें छह सैन्यकर्मी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने आतंकवादियों का सहयोग करने के आरोप में सदर वानी, मुबाशिर और सज्जाद को गिरफ्तार किया है, जो गंडोह उपमंडल की तांता पंचायत के द्रमन गांव के निवासी हैं। इकबाल ने कहा कि वे पैसे के बदले पाकिस्तानी आतंकवादियों को भोजन और रसद मुहैया कराते थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.