BiharRailwaysSamastipur

जयनगर से समस्तीपुर, बरौनी के रास्ते उधना तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे देश के किसी भी हिस्से में जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल रही है। इसी कड़ी में गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण जयनगर एवं उधना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

यह ट्रेन उत्तर और पूर्वोत्तर बिहार के प्रमुख रेलवे जंक्शन बरौनी के रास्ते चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि जयनगर से उधना के लिए ट्रेन नंबर 09002 जयनगर-उधना स्पेशल ट्रेन 28 मई को जयनगर से 02:00 बजे खुलेगी। यहां से खुलकर 02:45 बजे मधुबनी, 03:50 बजे दरभंगा, 05:10 बजे समस्तीपुर एवं 06:50 बजे बरौनी पहुंचेगी।

बरौनी से सिमरिया पुल के रास्ते 09:00 बजे मोकामा, 09:35 बजे बख्तियारपुर, 10:20 बजे पटना, 11:25 बजे आरा, 12:30 बजे बक्सर, 13:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए आगे बढ़ जाएगी।

यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 29 मई को 14:30 बजे उधना पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 20 स्लीपर क्लास के कोच लगेंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी