Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जर्जर आवास पर छलका तेज प्रताप यादव का दर्द – ‘मंत्रियों का बंगला चकाचक है, लेकिन हमारे जैसे विधायकों को…’;

ByKumar Aditya

जुलाई 16, 2024 #Tej pratap yadav
20240716 084047 jpg

पूर्व मंत्री और लालू पुत्र तेज प्रताप इन दिनों काफी परेशान हैं। सरकार ने बतौर विधायक उन्हें जो सरकारी आवास मुहैया कराया है उसकी स्थिति काफी खराब है। आलम यह है कि इस आवास की अंदरुनी हालत खस्ता हाल है तो बारिश में छतों से पानी भी टपकता है, लेकिन उनके बार-बार आग्रह के बाद भी उनके आशियाने की हालत में सुधार नहीं हो रहा है।सोमवार को तेज प्रताप यादव ने स्थानीय मीडिया को उन्हें आवंटित आवास दिखाया। आवास के लॉन और आवास के पिछले हिस्से में कचरा फैला है।

‘पूरी तरह से जर्जर हालत में है आवास’

उन्होंने कहा कि दो महीने पूर्व ही वे इस आवास में रहने आ गए थे, लेकिन यह आवास पूरी तरह से जर्जर और टूटा-फूटा था। उन्होंने बार-बार इसकी मरम्मत के लिए कहा, लेकिन उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

बता दें कि मंत्री के रूप में तेज प्रताप को तीन एम स्ट्रैंट रोड का आवास आवंटित था। परंतु मंत्री पद जाने के बाद उन्हें 26 नंबर स्ट्रैंड रोड का आवास आवंटित किया था।

‘मंत्रियों का बंगला चकाचक है, लेकिन हमारे जैसे विधायकों को…’

तेज प्रताप ने कहा, मंत्रियों का बंगला चकाचक है, लेकिन हमारे जैसे विधायकों को जर्जर बंगला दे दिया गया है। जहां सांप-बिच्छू निकलते रहते हैं। पानी चूता है।

उन्होंने कहा कि सुनील यादव ठेकेदार को बोलने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। बस ऊपर से इस आवास को चमका मात्र दिया गया। उन्होंने सरकार से ठेकेदार और इंजीनियर पर कार्रवाई की मांग की है।