Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जल जीवन मिशन के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों में ग्रामीण परिवारों को 11.75 करोड़ नल से जल के कनेक्‍शन दिए गए

ByKumar Aditya

जुलाई 22, 2024
Nal jpg

सरकार ने कहा है कि जल जीवन मिशन – हर घर जल योजना के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों में ग्रामीण परिवारों को ग्‍यारह करोड़ 75 लाख नल से जल के कनेक्शन दिए गए हैं। जल शक्ति राज्यमंत्री वी० सोमन्‍ना ने आज राज्‍यसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि अगस्त 2019 में जब जल शक्ति मिशन शुरू किया गया था तब 3 करोड़ 23 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से पानी मिलता था लेकिन अब देशभर में 77 प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्‍होंने यह भी बताया कि इन कनेक्शनों के माध्‍यम से निर्धारित गुणवत्ता वाला 55 लीटर पानी प्रतिदिन प्रति व्‍यक्ति उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत उपलब्‍ध कराए जाने वाले पानी की गुणवत्ता के बारे में श्री सोमन्‍ना ने बताया कि जल गुणवत्ता प्रबंधन सूचना प्रणाली का पोर्टल शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश पानी के नमूनों की जांच और पेयजल के स्रोतों की निगरानी कर सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि प्रत्‍येक गांव से पांच व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें पानी की गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण दिया जाए और इस काम में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए।