जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष दर्जा या विशेष आर्थिक सहायता की मांग को औचित्य प्रदान करती है। यह बिहार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे पास अकूत प्राकृतिक संसाधन हो। हमारे पास खनिज संपदा भी नहीं है।
मंत्री मंगलवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद हमने अपनी विश्वसनीयता प्रमाणित की है और विकास के कई मानकों में बिहार आज अधिकांश प्रदेशों से काफी आगे है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक व भौगोलिक कारणों से बिहार आज भी गरीब है और इसकी भरपाई के लिए राज्यों को विशेष आर्थिक मदद का संवैधानिक प्रावधान भी किया गया है। जनसुनवाई में पहुंचे आम लोगों की समस्याओं को सुनकर मंत्री ने आवश्यक पहल की।