Breaking NewsInternational NewsNew year 2024TOP NEWSTrending

जापान में भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, भारतीय दूतावास ने जारी किए ये इमरजेंसी नंबर

भूकंप आने के कुछ समय बाद समंदर में कुछ जगहों पर ऊंची लहरें उठने की खबर है।राहत की बात है कि अभी तक नुकसान की खबर नहीं है।प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए हैं।

जापान में सोमवार को 7.4 तीव्रता के भूंकप के झटके महसूस किए गए. इतने तेज झटके महसूस होने के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. इस बीच जापान के वाजिमा शहर में सुनामी की खबर भी आ रही है. समुद्र में करीब 4 फीट ऊंची लहरें देखी गई है. हालांकि, अभी तक किसी के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, कुछ जगहों पर 1 मीटर से कम ऊंचाई की उठती लहरें भी देखी गई हैं. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने को निर्देश दिए हैं. वहीं, रूस ने तटीय शहर में सुनामी आने का अलर्ट जारी किया है. इधर जापान में भूकंप के बाद आई सुनामी के खतरा को देखते हुए भारतीय दूतावास ने इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं. ये इमरजेंसी नंबर हैं + 81-80-3930-1715+ , + 81-80-3214-4734, 81-70-1492-0049, + 81-80-6229-5382, + 81-80-3214-4722।

जापान के इशिकावा प्रांत के कानाजावा शहर में भारी तबाही हुई है. यहां के सैकड़ों घर टूट गए हैं. भूकंप के तेज झटकों की वजह से शहर के मेट्रो स्टेशन के डिस्प्ले बोर्ड, बिजली के खंभे, समेत कई पेड़ पौधे उखड़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 33 हजार घरों में बिजली गुल हो गई है. इसी शहर में भूकंप के बाद लोग जान बचाने के लिए टेबल के नीचे छुपते नजर आए।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी