जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का सिल्वर जुबली समारोह हुआ संपन्न, विजय हुए खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
भागलपुर:जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन भागलपुर का 25 साल पूरा होने के उपरांत सिल्वर जुबली समारोह का आयोजन 24 – 25 दिसंबर को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में मनाया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत समापन बांका के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव ने किया।
इस सिल्वर जुबली के उपलक्ष पर जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में हजारों एथलीट ने भाग लिया आज विजयी हुए। सभी खिलाड़ियों को पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया वही कार्यक्रम के दौरान अंपायर का निर्णय काफी साफ सुथरा था और कार्यक्रम काफी सफल रहा।
वहीं विधि व्यवस्था को लेकर सभी कार्यकर्ता काफी एक्टिव दिखे मुख्य रूप से यह कह सकते हैं कि एथलेटिक्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और कर्मियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एड़ी चोटी एक कर दी थी वहीं कार्यक्रम के तहत होने वाले जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन ने कहा अगले वर्ष इससे भी बेहतर कार्यक्रम कराया जाएगा वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि यहां के खिलाड़ियों को बिहार ही नहीं देश और देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी चाहिए इसके लिए सरकार की ओर से अगर किसी तरह की त्रुटि होगी तो उसे पर वार्ता कर इसे ठीक किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि खेल कूद एक ऐसा क्षेत्र है जहां किसी तरह की जाति धर्म नहीं देखी जाती, कार्यक्रम को सफल बनाने में एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव से लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की जिससे यह कार्यक्रम काफी सफल रहा। यह जानकारी एथलीट संगठन के अध्यक्ष शिशुपाल भारती ने दी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.