भागलपुर के जिला परिषद सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार की अध्यक्षता में सामान बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में कई तरह की योजना के बारे में सभी जिला परिषद सदस्य के साथ चर्चा भी किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार ने कहा कि पिछले कई महीनो से जिला परिषद का कामकाज ठप पड़ा हुआ है।
अब जिला परिषद के सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में विकास का रूप लेखा तैयार करेंगे और विचार विमर्श करने के बाद उस पर काम भी शुरू होगा। अब जनता को किसी तरह का विकास को लेकर सोचना नहीं पड़ेगा। आज के इस बैठक में जिले के सभी जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।