“जिसे मारना है आकर मार दे”, बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद बोले पप्पू यादव- मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं

pappu yadavpappu yadav

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भयावह धमकी’ पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनका काम है धमकी देना, लेकिन मेरा काम अपने कार्यों में लगे रहना है। जिसे मारना है आकर मार दे।

‘नीतीश कुमार पप्पू यादव से मिलना चाहते हैं, लेकिन…’
पप्पू यादव ने कहा कि मैं केवल जनता के कार्यों, झारखंड चुनाव आदि की जिम्मेदारी में लगा हुआ हूं। यह स्वाभिमान की लड़ाई है, बाहरी गुंडो और भीतरी नायक के बीच की लड़ाई है। बाहरी लोगों ने जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और ओडिशा पर कब्जा किया वैसे ही वे यहां(झारखंड) भी कब्जा करना चाहते हैं। मैं केवल अपने कामों में लगा हुआ हूं। नीतीश कुमार पप्पू यादव से मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई मुझसे मिलने नहीं देता है।

‘मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं’
निर्दलीय सांसद ने कहा कि उनका काम है धमकी देना लेकिन मेरा काम अपने कार्यों में लगे रहना है। मैंने चिट्ठी भी लिख दी है कि आप अपनी सुरक्षा लौटा लें। मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है। जिसे मारना है आकर मार दे। इस देश की जनता मेरे लिए भगवान है और मैं मरते दम तक उसकी मदद करूंगा। मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है हालांकि देश के किसी नागरिक पर यदि कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp