भागलपुर डीडीसी ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में शामिल पांच प्रखंडों के बीडीओ को सुधार की प्रक्रिया में गति बढ़ाने का निर्देश दिया है। डीडीसी कुमार अनुराग ने शुक्रवार को डीआरडीए भवन में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन की बैठक में समीक्षा की।
बैठक में डीडीसी ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के 40 सूचकांक को टीवी स्क्रीन पर डाटा के साथ दिखाया। डीडीसी ने जीआई टैग वाले उत्पाद को वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने को कहा। बैठक में मौजूद डीआईसी की जीएम को निर्देश दिया गया कि वैसे सभी उद्यमी, जो जीआई टैग के उत्पाद से संबंधित व्यवसाय करते हैं। उन्हें चिह्नित करते हुए प्राथमिकता दें। बैठक में पिरामल टीम से प्रोग्राम लीडर मौहम्मद ज़़फर मकबूल और विजय कुमार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के सूचकांक अनुसार सभी विभागों से सामंजस्य बिठाते हुए डाटा को समय से अपलोड करवाने व सुधार में कार्य लाने के लिए निर्देश दिया गया।