पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा कोटा से एक और मंत्री पद की मांग की है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद मिला है। मनचाहा विभाग भी मिलने की बात चल रही है। ऐसी परिस्थिति में हमारा दावा मजबूत है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, हमने मांग भी की थी। सामाजिक सामंजस्य के लिए भी मगध क्षेत्र में एससी के अलावा एक सर्वण मंत्री बनना चाहिए। सवर्णों में भी कद्दावर नेता हमारे पास मौजूद हैं। इसके लिए हमने अमित शाह, मुख्यमंत्री और नित्यानंद राय से बात की है। अमित शाह ने कहा कि मुश्किल लगता है। हालांकि, मुश्किल को आसान करना अमित शाह को आता है। हम को दो मंत्री पद नहीं मिला तो यह पार्टी के साथ अन्याय होगा। मुझे महागठबंधन की तरफ से सीएम का ऑफर था लेकिन मैंने उसे ठुकरा दिया। जीतन राम मांझी को पैसा व पद से नहीं तौला जा सकता है, इसीलिए मैं एनडीए के साथ हूं।