बिरौल (दरभंगा)। वीआईपी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में गत 17 जुलाई को गिरफ्तार किये गए मुख्य आरोपित बिरौल थाने के अफजला निवासी शफीक अंसारी के पुत्र काजिम अंसारी को शनिवार को बिरौल कोर्ट ने पुलिस को दो दिनों के रिमांड पर सौंप दिया। अब पुलिस उससे घटना के बारे में विस्तार से पूछताछ करेगी।
काजिम को चार दिनों के रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को बिरौल कोर्ट में अर्जी दी थी। अर्जी मिलने के बाद कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग की थी। इसके बाद घनश्यामपुर थाने की पुलिस ने शाम में ही केस डायरी कोर्ट में समर्पित कर दी थी।