भागलपुर : जीवन जागृति सोसायटी लगातार जन कल्याण के लिए अनेक प्रकार के कार्य करते आ रही है। इसी बाबत आज जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डा अजय कुमार सिंह के द्वारा नवगछिया के विभिन्न चौक चौराहों पर बैठे मोची व ट्रैफिक पुलिस के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की गई।
चिलचिलाती गर्मी व धूप में जितने भी सड़क किनारे फुटपाथ पर मोची भाई अपनी पेट के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और ठंडा पानी पीने के लिए तरसते हैं।अब उन्हें ठंढा पानी पीने को मिलेगा ऐसे लोगों के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है।
वही गरीब लाचार व असहाय लोगों के लिए जीवन जागृति सोसायटी जन सहयोग से जल सेवा का काम कर रही है। सोसायटी के अध्यक्ष डा अजय कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके इसलिए हमलोग चौक चौराहे पर वाटर कूलर की व्यवस्था कर रहे हैं ।
इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष राकेश माही मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार नवगछिया से श्रीधर कुमार व विकास चिराणिया सहित सोसायटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।