जुलाई के पहले तीन सप्ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजार में 44 हजार करोड रुपये से अधिक का निवेश किया है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक-एफपीआई के अनुसार निवेशकों ने 30 हजार सात सौ 72 हजार करोड रुपये भारतीय शेयर बाजारों और 13 हजार पांच सौ 73 करोड रुपये ऋण बाजार में डाले हैं। मौजूदा माह में अभी तक भारतीय पूंजी बाजार में 44 हजार तीन सौ 45 करोड रुपये का शुद्ध निवेश हो चुका है।
जून माह में शेयर बाजारों में 26 हजार पांच सौ 65 करोड रुपये का निवेश हुआ था। इससे पहले एफपीआई ने 25 हजार पांच सौ 46 करोड रुपये मई में और आठ हजार सात सौ करोड रुपये अप्रैल में निकाले थे।
इस वर्ष अभी तक शेयर बाजारों में शुद्ध 33 हजार नौ सौ 73 करोड रुपये और ऋण बाजार में 82 हजार एक सौ 97 करोड रुपये डाले जा चुके हैं।