जुलूस के दौरान तमंचा लहराना पड़ा महंगा, कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
औरंगाबाद : औरंगाबाद में आज जुलूस दौरान एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ अंबा थाना की पुलिस गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के मनसाय गांव निवासी मो. खालीद राजा के रूप में की गई है। इसके पास से एक देसी पिस्तौल के अलावा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। दरअसल. अंबा थाना के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम मंसारा एवं किसुनपुर से निकलने वाले जुलुस में एक युवक अपने पास अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही अंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे भीड़ पर नजर बनाए हुए था। इसी दौरान किसुनपुर गांव के समीप जुलूस को पूछते ही भीड़ को रोक कर पुलिस जब जांच पड़ताल शुरू कर दिया जिसके दौरान मंचले को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार, गृह रक्षक मनोज कुमार यादव एवं मंदीप पासवान शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध हथियार और कारतूस के साथ पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.