जेईई में आर्यभट्ट भागलपुर के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
भागलपुर। जेईई एडवांस में आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के छात्र भृगुराज एवं मयंक ने सफलता पाई है। भृगुराज ने जेईई मेन में 98.35 परसेंटाइल लाया था। जबकि जेईई एडवांस में इनका ऑल इंडिया रैंक 9989 एवं जेनेरल ईडब्ल्यूएस कटेगरी में 1288 है। वहीं मयंक ने जेईई मेन में 97.27 परसेंटाइल लाया था , जबकि एडवांस में इनकी ऑल इंडिया रैंक 21735 एवं ऑल इंडिया ओबीसी एनसीएल रैंक 5517 है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.