जेईई में आर्यभट्ट भागलपुर के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

20240610 080917

भागलपुर। जेईई एडवांस में आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के छात्र भृगुराज एवं मयंक ने सफलता पाई है। भृगुराज ने जेईई मेन में 98.35 परसेंटाइल लाया था। जबकि जेईई एडवांस में इनका ऑल इंडिया रैंक 9989 एवं जेनेरल ईडब्ल्यूएस कटेगरी में 1288 है। वहीं मयंक ने जेईई मेन में 97.27 परसेंटाइल लाया था , जबकि एडवांस में इनकी ऑल इंडिया रैंक 21735 एवं ऑल इंडिया ओबीसी एनसीएल रैंक 5517 है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.