जेडीयू ने प्रदेश प्रवक्ताओं की टीम को दिया विस्तार, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, यहां देखें पूरी सूची

IMG 1650IMG 1650

बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने प्रवक्ताओं की टीम को और विस्तार दिया है और दो नये प्रदेश प्रवक्ताओं को टीम में जोड़ा है, जिनपर लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी और गठबंधन का पक्ष रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

प्रदेश प्रवक्ता की लिस्ट जारी

इनमें डॉ. निहोरा प्रसाद यादव को प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर जोड़ा है। इसके साथ ही अरविंद निषाद को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें भी प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इसके साथ ही निखिल मंडल को भी प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। धीरज कुशवाहा और परिमल कुमार को भी प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मो. इम्तियाज अहमद अंसारी को मीडिया पैनल में रखा गया है।

मीडिया पैनल में 11 लोगों को जिम्मेदारी

डॉ. श्वेता विश्वास, मनोरंजन गिरी, कमल नोपानी, ओमप्रकाश सिंह सेतु, प्रतिभा सिंह, हुलेश मांझी, अजीत पटेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और इन सभी को मीडिया पैनल में रखा गया है। ये सभी लोग मीडिया में पार्टी और गठबंधन का पक्ष रखने के लिए अधिकृत किए गये हैं।

IMG 1649IMG 1649

whatsapp