जेल से भागे अपराधी ने मुखिया के पुत्र से मांगी रंगदारी

20240702 10150420240702 101504

मुंगेर : मुंगेर जिला के सफियासराय थाना क्षेत्र के पश्चिमी इंद्ररूख पंचायत की मुखिया कल्पना देवी के पुत्र विनोद मंडल से जेल से भागे अपराधी चूहबा यादव रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इधर, दो लाख रुपए की रंगदारी अपराधी चुहबा यादव के द्वारा मांगे जाने को लेकर मुखिया पुत्र ने एसपी सहित स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में मुखिया पुत्र ने कहा है कि पुयारी टोला फरदा निवासी नरेश यादव का पुत्र चुहवा यादव एक शातिर अपराधी है जिसपर कई तरह के अपराधिक मामले पूर्व में दर्ज है और हाल ही में पुलिस कर्मी को घायल कर जेल से फरार हो कर गांव में तांडव मचा रहा है।

Munger Police 1024x576 1Munger Police 1024x576 1

आपको बता दें कि इसी दौरान मुझे भी दो लाख रुपए रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया है। जिसको लेकर हर जगह शिकायत किया गया है इसके बावजूद फरार अपराधी चूहवा यादव की गिरफ्तारी करने में पुलिस विफल रही है। इधर फरार चूहबा यादव के आतंक एवं भय से ग्रामीण सहित मुखिया परिवार डरा सहमा है। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार फरार अपराधी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने की बात कही है। थानाध्यक्ष ने मुखिया पुत्र को आश्वासन दिया है कि फरार चूहवा यादव के आतंक से जल्द ही ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp