Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ज्ञानवापी मामला:वाराणसी में बंद को लेकर हाईअलर्ट

ByKumar Aditya

फरवरी 2, 2024
images 2024 02 02T102321.107

ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में पूजा की अनुमति से मुस्लिम समाज में रोष है। गुरुवार को अमानुल्लाहपुरा में हुई बैठक में शुक्रवार को ‘बनारस बंद’ का ऐलान किया गया। इसे देखते हुए शुक्रवार को जिले में हाईअलर्ट घोषित किया गया है।

जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने और सौहार्द बनाये रखने के लिए तीन कंपनी पीएसी, आरएएफ के अलावा तीन जिलों से फोर्स मंगाई गई है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के महासचिव एवं शहर मुफ्ती ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने की लोगों से अपील की है।

आदेश क्रियान्वयन स्थगित करने की गुहार ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी तहखाना पर जिला जज की अदालत के आदेश का क्रियान्वयन 15 दिन के लिए स्थगित करने की मुस्लिम पक्ष ने गुरुवार को कोर्ट से गुहार लगाई है।

अर्जी पर कोर्ट ने वादी की ओर से आपत्ति दाखिल करने के लिए पांच फरवरी की तिथि नियत की है।