ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में पूजा की अनुमति से मुस्लिम समाज में रोष है। गुरुवार को अमानुल्लाहपुरा में हुई बैठक में शुक्रवार को ‘बनारस बंद’ का ऐलान किया गया। इसे देखते हुए शुक्रवार को जिले में हाईअलर्ट घोषित किया गया है।
जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने और सौहार्द बनाये रखने के लिए तीन कंपनी पीएसी, आरएएफ के अलावा तीन जिलों से फोर्स मंगाई गई है। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के महासचिव एवं शहर मुफ्ती ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने की लोगों से अपील की है।
आदेश क्रियान्वयन स्थगित करने की गुहार ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी तहखाना पर जिला जज की अदालत के आदेश का क्रियान्वयन 15 दिन के लिए स्थगित करने की मुस्लिम पक्ष ने गुरुवार को कोर्ट से गुहार लगाई है।
अर्जी पर कोर्ट ने वादी की ओर से आपत्ति दाखिल करने के लिए पांच फरवरी की तिथि नियत की है।