Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

झाझा-किउल-बरौनी के रास्ते सियालदह-जयनगर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइमिंग

ByKumar Aditya

मई 12, 2024
Intercity bhagalpur train

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते सियालदह और जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय रेल प्रबंधन द्वारा लिया गया है।

गाड़ी संख्या 03187 सियालदह-जयनगर समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी।

अगले दिन का रूट, टाइमिंग

वहीं, अगले दिन 08.55 बजे बरौनी, 10.00 बजे समस्तीपुर, 11.10 बजे दरभंगा, 11.55 बजे सकरी तथा 12.30 बजे मधुबनी रुकते हुए 14.25 बजे जयनगर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल

इसी तरह, गाड़ी संख्या 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल 12 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15.25 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे मधुबनी, 16.15 बजे सकरी, 17.30 बजे दरभंगा, 18.55 बजे समस्तीपुर तथा 19.50 बजे बरौनी रुकते हुए अगले दिन 05.15 बजे सियालदह पहुंचेगी।

इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के दस तथा साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे।