झारखंड में 35.23 करोड़ रुपये की बरामदगी के मामले में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव कुमार लाल और उनके सेवक जहांगीर को ईडी ने मंगलवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। पीएमएलए कोर्ट उनकी छह दिन की रिमांड मंजूर की है।
मनी लाउंड्रिंग में गिरफ्तार संजीव लाल एवं जहांगीर को मंगलवार दोपहर 12.30 बजे पीएमएल के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी। ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका ने कहा कि इस मामले में टेंडर कमीशन की राशि और कहां-कहां पहुंची। इसके लिए पूछताछ जरूरी है। बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के मनी लाउंड्रिंग से जुड़े केस में ईडी ने मंत्री आलमगीर के ओएसडी संजीव लाल, उनके सेवक जहांगीर समेत अन्य करीबियों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी।