झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक में नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार को हथियार के दम पर करीब 19 लाख रुपए का डाका डाला। पांच की संख्या में अपराधियों ने दोपहर करीब 12 बजे बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंचे एसपी पिताम्बर सिंह खेरवार और एसडीपीओ संतोष कुमार ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को घंटों खंगाला।
बैंक कर्मियों ने पुलिस को बताया कि दोपहर चार अपराधी बैंक में हथियार लेकर घुस गए। सबसे पहले बैंक के भीतर मौजूद ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। ग्राहकों को एक कमरे में बंद करने के बाद बैंक कर्मियों को भी अपने कब्जे में लेते हुए कैश काउंटर से 18 लाख 96 हजार 565 रुपए लूट लिए। महज पांच मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान बैंक के बाहर एक अपराधी हथियार लेकर तैनात था।
चार-पांच अपराधियों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। करीब 19 लाख रुपए की लूट हुई है। अभी मामले की जांच चल रही है।
-पीताम्बर सिंह खेरवार, एसपी, दुमका