झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल की 18 बोगियां पटरी से उतरी, हेल्पलाइन नंबर जारी

20240730 105344
झारखंड में चक्रधरपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत पोटोबेड़ा गांव के पास बड़ाबाम्बो और खरसावा रेलवे स्टेशन के बीच आज सुबह ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर जाने से कई यात्री घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन हावड़ा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जा रही थी। चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनास्थल पर राहत ट्रेन पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य जोरों पर है।

रेलवे ने टाटानगर (06572290324), चक्रधरपुर (06587 238072), राउरकेला (06612501072, 06612500244), रांची (0651278711) और हावड़ा (9433357920, 03326382217) के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.