भागलपुर की युवती से झूठ बोलकर दूसरी शादी रचाने और फिर भेद खुलने के बाद युवती की दूसरे युवक से शादी करवाने वाले पुलिस प्रयोगशाला के तत्कालीन निदेशक डॉ. श्याम कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है।
बर्खास्त निदेशक पर पहली पत्नी के साथ मिलकर युवती को प्रताड़ित करने का भी आरोप है। आरोप के बाद डॉ. श्याम निलंबित कर दिए गए थे। विभागीय कार्यवाही के बाद बर्खास्तगी का आदेश जारी किया गया है। हॉस्टल के गार्ड की बेटी से शादी के लिए पुलिस प्रयोगशाला के तत्कालीन निदेशक डॉ श्याम कुमार और युवती के एक रिश्तेदार ने झूठी कहानी बनाई थी। पहली पत्नी से तलाक की बात कह युवती से एक फरवरी 2017 को मनसकामना नाथ मंदिर में शादी के बाद उसे पटना लेकर चला गया। वहां पहली पत्नी के साथ मिलकर युवती को प्रताड़ित करने लगा