टिकट कटने के बाद आज पहली बार पटना में चुप्पी तोड़ेंगे अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे टिकट कटने के बाद आज पहली बार पटना आ रहे हैं। पूर्व में बताया जा रहा था कि वे टिकट कटने से खासा नाराज चल रहे हैं।
अश्विनी चौबे बिहार के बक्सर क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर लगातार दो बार से चुनाव जीतकर सांसद रहे हैं। अश्विनी चौबे नरेन्द्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 8 अप्रैल, सोमवार की सुबह 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुचेंगे। 12.30 बजे पटना कदमकुआं लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के आवास चरखा समिति पहुँच उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। ज्ञात हो कि 8 अप्रैल 1974 को जेपी पहली बार छात्र आंदोलन के समर्थन में पटना के सड़कों पर मुँह पर पट्टी बांधकर उतरे थे। उनकी याद में केंद्रीय मंत्री चौबे जेपी आवास पटना पर सांकेतिक मौन रखेंगे। साथ ही सांकेतिक मौन उपरांत के पश्चात आयोजित संकल्प बैठक को संबोधित करेंगे।
बिहार में अश्विनी चौबे लंबे समय से भाजपा की राजनीति में सक्रिय हैं।सांसद बनने के पहले वे बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे और बिहार सरकार में मंत्री भी बने थे।
उन्होंने राजनीति की शुरुआत विद्यार्थी परिषद से की थी। बक्सर से पहले वह भागलपुर में सक्रिय थे।
इस बार भी उन्हें बक्सर या भागलपुर से भाजपा से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन दोनों जगह से निराशा हाथ लगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.