टीम इंडिया की लगातार 9वीं जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया
वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया ने अपना 100 पर्सेंट रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए लीग स्टेज के आखिरी मैच में भी शानदार जीत दर्ज की. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया और इस तरह सभी 9 मैच जीत लिए. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 410 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप में अपने-अपने पहले शतक जमाए. इसके बाद मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. इनके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी 1-1 विकेट लेकर फैंस की दीवाली को खास बना दिया. टीम इंडिया अब बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.