टीम इंडिया को बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ये स्टार खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया हैदराबाद में जमकर पसीना बहा रही है। इस दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 25 जनवरी से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ओपनिंग टेस्ट से पहले दोनों टीमें हैदराबाद में जमकर नेट्स पर पसीने बहा रही हैं. इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. हालांकि चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल
टेस्ट सीरीज से पहले नेट्स के दौरान टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए हैं. हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता अब तक नहीं चला है. वे नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी थ्रो-डाउनर की बॉल उनकी कलाई पर जाकर लगी. इस चोट के बाद वह बाहर चले गए. हालांकि कुछ देर बर्फ से सिकाई करने के बाद दोबारा वह नेट्स पर लौटे. बता दें श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल किए जाने के बड़े दावेदार हैं।
अय्यर की चोट टीम को पड़ सकती है बाहर
दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सीरीज के शुरुआती दो मैचों से अपने नाम वापस ले लिया है. वह निजी कारण से शुरुआती दो मैचों का हिस्सा नहीं बनेंगे. ऐसे में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर पर रहने वाली है. विराट की गैरमौजूदगी में अय्यर की चोट टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती थी।
पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 25-29 जनवरी, हैदराबाद (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (डॉ. वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 15-19 फरवरी, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 23-27 फरवरी, रांची (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम)
पांचवां टेस्ट: भारत बनाम इंग्लैंड, 7-11 मार्च, धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.