टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की एंट्री कंफर्म हो गई है। सेंट लुसिया के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 के तहत खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 24 रन से विजयी मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस हार ने मुसीबत खड़ी कर दी है। अगर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वह ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की सुपर 8 में यह दूसरी हार है।
इससे पहले अफगानिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। बहरहाल, मैच में रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92, सूर्यकुमार यादव ने 31, शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 27 रन बनाकर स्कोर 205 तक पहुंचाया था। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 76 तो मिचेल मार्श ने 37 रन जरूर बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 181 रन ही बनाए और 24 रन से मुकाबला गंवा दिया।
अब आगे क्या
अब टीम इंडिया 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। उक्त मुकाबले के दौरान बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है। अगर यह मुकाबला बारिश के कारण नहीं हुआ तो भारतीय टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर होने के कारण अपने आप फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।