टी 20 विश्व कप : भारतीय क्रिकेट टीम के 10 सदस्य न्यूयॉर्क पहुंचे
न्यूयॉर्क। भारतीय क्रिकेट टीम के 10 सदस्य टी-20 विश्व कप के लिए रविवार सुबह यहां पहुंच गए। इनमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंचे। रोहित के अलावा दल में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी शामिल थे।
रिजर्व खिलाड़ी शुभमान गिल और खलील अहमद भी उनके साथ मौजूद थे। कोहली ने आईपीएल एलिमिनेटर खेला था, वह बाद में टीम से जुड़ेंगे। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युज्वेंद्रा चाहल और आवेश खान (रिजर्व) सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे।
वेस्टइंडीज ने द.अफ्रीका को दूसरे टी-20 में हराया
किंगस्टन। रोस्टन चेज नाबाद (67) और कप्तान ब्रैंडन किंग (36) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गुडाकेश मोती की घातक गेंदबाजी (तीन विकेट) के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को 16 रन से हरा दिया है। इसके साथ वेस्टइंडीज तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। सबाइना पार्क में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 81 रन जोड़े। लेकिन अंत में टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.