टी-20 विश्व कप : भारतीय टीम के सामने आयरलैंड ढेर

20240606 09393920240606 093939

भारतीय टीम ने बुधवार को आयरलैंड को 46 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर विश्व कप में शाही आगाज किया। भारतीय तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने पहले उछाल लेती पिच पर आयरलैंड की टीम को 16 ओवर में मात्र 96 रन पर ढेर कर दिया। उसके बाद लक्ष्य 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 22 रन पर कोहली (1) का विकेट गंवा दिया। कोहली को आदिर ने व्हाइट के हाथों कैच करवाया। रोहित (52) पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने पंत (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की।

20240606 09394520240606 093945

आठ विकेट पेसरों को इससे पहले असमान उछाल और अतिरिक्त सीम वाली ड्रॉप इन पिच पर बुमराह और सिराज को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत भी नहीं पड़ी । अर्शदीप और हार्दिक ने उम्दा गेंदबाजी करके आयरलैंड को सौ रन से पहले ही समेट दिया। हार्दिक ने तीन जबकि अर्शदीप और बुमराह ने दो- दो विकेट लिए। भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही स्विंग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके। भारत के लिए 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके । आयरलैंड के लिए। जेरेथ ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।

रोहित को छोड़ना पड़ा मैदान रोहित को तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद से बाजू के ऊपरी हिस्से में चोट लगी और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा । उन्हें नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर चोट लगी । वह दसवें ओवर की आखिरी गेंद के बाद भारतीय टीम के फिजियो के साथ मैदान से चले गए । असमान उछाल वाली पिच पर लगी चोट के बारे में तफ्सील से जानकारी की प्रतीक्षा है । बाद में 11वें ओवर की पहली गेंद पर पंत को भी कोहनी में चोट लगी। फिजियो से उपचार कराने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और छक्का लगाकर जीत दिलाई ।

आयरलैंड 96/10 (16 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंद 4/6

बलबिरनी ब. अर्शदीप 5 10 1/0

स्टर्लिंग क. पंत बो. अर्शदीप 2 06 0/0

टकर ब. पांडॺा 10 13 2/0

टेक्टर क. कोहली ब. बुमराह 04 16 0/0

केम्फर क.पंत ब. पांडॺा 12 08 1/1

डोकरेल क. बुमराह ब. सिराज 03 05 0/0

डेलानी रनआउट (सिराज) 26 14 2/2

अडैर क. दुबे ब. पांड्या 03 02 0/0

मैकार्थी क. और ब. अक्षर 00 06 0/0

लिटिल ब. बुमराह 14 13 2/0

व्हाइट नाबाद 2 04 0/0

अतिरिक्त 15

विकेट पतन 1/7, 2/9, 3/28, 4/36, 5/44

6/46,7/49, 8/50, 9/77, 10/ 96

गेंदबाजी अर्शदीप सिंह 4-0-35-2

मो. सिराज 3-0-13-1

जसप्रीत बुमराह 3-1-06-2

हार्दिक पांडॺा 4-1-27-3

अक्षर पटेल 1-0-03-1

रवींद्र जडेजा 1-0-07-0

भारत 97/2 (12.2 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंद 4/6

रोहित (रिटायर्ड हर्ट) 52 37 4/3

कोहली क.व्हाइट ब. अडैर 01 05 0/0

पंत नाबाद 36 26 3/2

सूर्य कुमार क.डोकरेल ब.व्हाइट 2 04 0/0

शिवम दुबे नाबाद 00 02 0/0

अतिरिक्त 06, विकेट पतन 22/1, 91/2.

गेंदबाजी मार्क अडैर 4-0-27-1

लिटिल 4-0-42-0

बैरी मैकार्थी 2.2-0-18-0

कर्टिस केम्फर 1-0-4-0

बेंजामिन व्हाइट 1-0-6-1

भुवी से आगे निकले बुमराह

बुमराह टी-20 में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने गए। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ अपने स्पैल का पहला ओवर मेडन डाला। यह उनका फटाफट क्रिकेट में 11वां मेडन ओवर था। उन्होंने हमवतन भुवनेश्वर (10 मेडन) का रिकॉर्ड तोड़ा। जिम्बाब्वे के रिचर्ड एन (8) तीसरे स्थान पर हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp