अमेरिका में टी-20 विश्व कप का आगाज धमाकेदार रहा। पहली बार विश्व कप में खेल रहे मेजबान अमेरिका ने उद्घाटन मुकाबले में कनाडा को 14 गेंद रहते सात विकेट से हराकर शाही आगाज किया। आरोन जोंस ने छक्कों की झड़ी लगाते हुए 235 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंद में नाबाद 94 रन ठोक डाले। अमेरिका ने 195 रन का लक्ष्य 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाकर हासिल कर लिया।
जोंस-गौस की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने पारी की दूसरी ही गेंद पर शून्य पर ओपनर स्टीवन टेलर का विकेट गंवा दिया। कप्तान मोनाक(16) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। अमेरिका का स्कोर दो विकेट पर 42 रन हो गया। जोंस को एंड्रीज गौस (65) का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की। जोंस ने कनाडा के स्पिनरों को अपना निशाना बनाया। निखिल दत्ता ने गौस को जॉनसन के हाथों कैच करवा यह साझेदारी तोड़ी। जोंस ने अंत में छक्के के साथ टीम को आसान जीत दिला दी।
जोंस 10 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
दस छक्के और चार चौके जोंस ने पारी के दौरान लगाए। वह विश्व कप की एक पारी में दस या उससे अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। गेल ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी के दौरान 11 और 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 छक्के जड़े थे। पहली बार किसी अमेरिकी खिलाड़ी ने टी-20 में दस छक्के लगाए।
नवनीत-निकोलस के पचासे
इससे पहले कनाडा ने नवनीत धालीवाल (61) और निकोलस किर्टन (51) की अर्धशतकीय पारियों से पांच विकेट पर 194 रन बनाए। नवनीत और आरोन जॉनसन (23) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़कर कनाडा को आक्रामक शुरुआत दिलाई। हरमीत ने छठे ओवर में जॉनसन को आउट करके टूर्नामेंट का पहला विकेट लिया। परगट भी पांच रन बनाकर रन आउट हो गए। नवनीत और किर्टन ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। मोव्वा ने नाबाद 32 और दिलप्रीत ने 11 रन का योगदान दिया।
गेल के 17 साल बाद जोंस
जोंस ने नाबाद 94 रन की पारी खेली जो किसी भी खिलाड़ी का अपने पहले विश्व कप के पहले ही मैच में पिछले 17 साल में सबसे बड़ा जबकि कुल दूसरा बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले 2007 में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी। यही नहीं जोंस का यह स्कोर किसी भी एसोसिएट नेशनल खिलाड़ी का विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर है।
सर्वोच्च रन रेट
जोंस-गौस ने 14.29 की रन रेट से रन बटोरे जो विश्व कप में 100 प्लस की साझेदारी के दौरान रिकॉर्ड है। इन दोनों ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन व एंड्रयू का दस साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। केविन-एंड्रयू ने 2014 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 13.46 की रन रेट से रन बटोरे थे।
तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य पाया
अमेरिका ने टी-20 विश्व कप के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड ने 2016 में द. अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 230 रन जबकि द.अफ्रीका ने 2007 में विंडीज के खिलाफ 206 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
अमेरिका का सबसे तेज पचासा
जोंस ने 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो अमेरिका की ओर से टी-20 में सबसे तेज पचासा है। टेलर ने इसी साल कनाडा के खिलाफ 24 गेंद में पचास रन बनाए थे।