NationalCricketSportsTrending

टी20 के इस बड़े रिकॉर्ड के करीब विराट कोहली, इंदौर में हासिल कर सकते हैं ये कीर्तिमान

विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में 12000 रन बनाने से महज 35 रन दूर हैं।अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में आज होने वाले टी20 मुकाबले में वह इस आंकड़ें तक पहुंच सकते हैं।

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (14 जनवरी) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से विराट कोहली की एक साल से ज्यादा लंबे अंतराल के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी होगी. आखिरी बार कोहली ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 मैच खेला था. लंबे समय बाद टी20 में वापसी कर रहे कोहली पर सभी की नजरे होंगी. इसके साथ ही इस मुकाबले में कोहली टी20 में एक और कीर्तिमान रचने के करीब हैं. दरअसल, विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने से मजह 35 रन दूर हैं. अगर वह इंदौर में 35 रन की पारी खेल जाते हैं तो वह इस बड़े आंकड़े को छूने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे।

ऐसा करते ही चौथे टी20 का खिलाड़ी बन जाएंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने अब तक अपने खेले गए टी20 क्रिकेट (इंटरनेशनल, घरेलू टी20 और फ्रेंचाइजी लीग) में 11965 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल काबिज हैं. गेल ने टी20 क्रिकेट में 14,562 रन बनाए हैं. दूसरा नंबर पर  पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक हैं. इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में 12993 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने अब तक 12430 रन बनाए हैं।

16 साल से खेल रहे हैं टी20 क्रिकेट

विराट कोहली ने अब तक कुल 374 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 41.40 की औसत और 133.35 की स्ट्राइक रेट से 11965 रन बनाए. जिसमें 8 शतक और 91 अर्धशतक शामिल है. वह टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 11965 रन में से 4008 रन उन्होंने इंटरनेशनल टी20 में बनाए हैं. वहीं आईपीएल में उन्होंने 7263 रन जड़ चुके हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी