NationalCricketSportsTrending

टी20 में रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन जारी, 5 मैचों में बनाए हैं सिर्फ 4 रन

रोहित शर्मा पिछले 2 टी20 मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में रोहित को खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका है।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. जिसके बाद वह एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए है. तकरीबन 14 महीने बाद रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी हुई थी, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा. टी20 में वापसी के साथ ही ऐसा माना जा रहा था कि  इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका खेलना तय है, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए कप्तानी तो बहुत दूर की बात है टीम में रोहित शर्मा की जगह बनती है या नहीं इस पर ही बहस छिड़ गई है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा की टी20 टीम में मौका मिला है. हालांकि रोहित शर्मा वनडे में जिस फॉर्म में थे उसे वह टी20 में बरकरार नहीं रख पाए हैं. रन चेज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन और भी खराब रहा है. पिछले 5 टी20 मैचों में Rohit Sharma खाता भी नहीं खोल पाए हैं. महज एक बार हिटमैन ने खाता खोला और सिर्फ 4 रन ही बना सके।

रोहित का ग्राफ हो रहा है डाउन

रोहित शर्मा 150 टी20 मुकाबले खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने 150 मैचों की 142 पारियों में 3853 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 29 शामिल हैं. जबकि इस दौरान उनका 30.34 का औसत और 139.1 का स्ट्राइक रेट रहा है. पिछले कुछ सालों में हिटमैन का टी20 में बल्ला काफी खामोश रहा है।

रोहित शर्मा से होगी बड़ी पारी की उम्मीद 

वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया और फैंस को कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीद होगी, क्योंकि पिछले दोनों मैचों में हिटमैन खाता भी नहीं खोल पाए हैं. लेकिन रोहित के बल्ले को ज्यादा देर तक शांत करके नहीं रखा जा सकता है. तीसरे मैच में उनके बल्ले से तोबड़तोड़ पारी देखने को मिल सकती है. फैंस ये भी उम्मीद करेंगे कि रोहित टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने पुराने अंदाज में वापसी करें।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास