भागलपुर : सोमवार को ई-रिक्शा चालकों के हड़ताल से करीब 8 हजार ई-रिक्शा नहीं चले। सुबह करीब 830 बजे से शुरू हुआ चालकों का प्रदर्शन देर शाम तक चला।
इस बीच करीब 40 हजार लोग पैदल ही आए-गए। जो भी ट्रेन भागलपुर आई उससे उतरने वाले यात्री बाहर आए तो सड़कों पर टोटो नहीं मिली। घंटों इंतजार करने के बाद लोग पैदल ही चल दिए। जो अकेला था और जिनके पास लगेज नहीं था। उन्हें लिफ्ट मांगते देखा गया। स्टेशन से जुड़े अधिकारियों की माने तो करीब 230 यात्रियों की ट्रेन छूटी। अधिकारियों ने बताया कि ई-रिक्शा और आटो नहीं चलने से यात्री पैदल ही स्टेशन पहुंचे।
डीएम को सौंपा मांगपत्र
टोटो चालकों को हिरासत में लिए जाने के बाद संघ के सदस्यों ने डीएम को मांगपत्र सौंपा। इस मांगपत्र में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र में चलने वाले टोटो में कोडिंग की व्यवस्था को समाप्त किया जाए।