Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ट्रक और पुलिस वैन की टक्कर में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

ByKumar Aditya

जुलाई 5, 2024
Police jeep truck accident bgp jpg

भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर उस समय चीख-पुकार मच गई।जब लखीसराय की ओर से भागलपुर जा रहे पुलिस के वाहन की एक अनियंत्रित ट्रक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पुलिस गाड़ी में सवार 6 पुलिस कर्मियों में से 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया।

हादसे के दौरान अनियंत्रित ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां सभी पुलिसकर्मी को नारायणपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है जिसमें दो पुलिसकर्मी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।