बिहार : औरंगाबाद के आमस थाना क्षेत्र के सिहुली मोड़ के पास जीटी रोड के दक्षिणी लेन पर गुरुवार को करीब 1.30 बजे भीषण हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत गई। मरने वालों में पिता-पुत्र व एक रिश्तेदार हैं। औरंगाबाद जिले के मदनपुर के घोषता गांव के सुरेंद्र प्रसाद सिंह (67), इनके पुत्र अनूप कुमार (45) व कुटुंबा थाने के चिंतावन बिगहा गांव के रामप्रवेश पांडे के पुत्र दयानिधि पांडे उर्फ भोला (36) की मौत हुई है।
सुरेंद्र प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त एसडीओ व इनके पुत्र अनूप यूपी के इलाहाबाद यूनीवर्सिटी में अर्थशास्त्रत्त् के एसोसिएट प्रोफेसर थे। तीनों झारखंड के चतरा से अपने घर घोषता गांव लौट रहे थे। अनूप ही कार चला रहे थे। दयानिधि नवीनगर डीएवी स्कूल के स्टाफ थे। यह जानकारी पटना कोर्ट के वकील रहे रिश्तेदार संतोष कुमार पांडे ने दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेजी से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और जीटी रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई।