Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ट्रिपल आईटी भागलपुर और जापान की कंपनी ह्यूमन संगठन ने किया एमओयू साइन

ByKumar Aditya

जुलाई 2, 2024 #IIIT Bhagalpur
Screenshot 20240702 151632 WhatsApp jpg

भागलपुर ट्रिपल आईटी के छात्र और अत्यधिक प्रतिभावान बन पाएंगे। इसके लिए ट्रिपल आईटी भागलपुर और जापान की कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ एमओयू शाइन किया गया। इसको लेकर जब ट्रिपल आईटी के कुल सचिव डॉक्टर गौरव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस एमओयू साइंस से यहां के छात्र जापान की टेक्नोलॉजी को समझ पाएंगे।

इसके साथ ही विदेशों में काम करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि जापान की टेक्नोलॉजी सीखने के बाद इसके पैकेज में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं जापान किस कंपनी ने भागलपुर ट्रिपल आईटी के छात्रों के प्रतिभा को देखते हुए उन्होंने रुचि दिखाई है। जापान से 5 सदस्य टीम भागलपुर पहुंचकर ट्रिपल आईटी के साथ है मु शाइन किया। वही ट्रिपल आईटी के द्वारा उन्हें भागलपुर अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।