Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ट्रिपल मर्डर करनेवाले बाप बेटा पूर्णिया से गिरफ्तार

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
20240114 065431 jpg

भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गाँव में प्रेम विवाह से नाराज पिता पुत्र ने अपने बेटी,दामाद और डेढ़ साल की अबोध नतिनी की बेरहमी से रड से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस घटना को लेकर नवगछिया में हड़कंप मच गई पुलीस ने कसम खाई थी कि हर हाल में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।महज 30 घंटे में नवगछिया पुलीस ने पुर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र से दोनो पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि अपराधी को इस जघन्य अपराध के लिए जरा भी अफसोस नहीं है पर हमें है हर हाल में इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाया जाएगा।

साथ ही छापेमारी दल में शामिल अफसर और सशस्त्र बल को पुरस्कृत किया जाएगा।