ट्रूकॉलर ने ऑल कॉल स्कैनर लॉन्च किया है। इसके जरिये पता लगाया जा सकेगा कि कॉल असली है या एआई जनरेटेड। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फीचर एआई स्कैम कॉल को डिटेक्ट करने का काम करेगा। इस फीचर को सबसे पहले यूएस में रोलआउट किया गया है।
Truecaller AI कॉल स्कैनर फीचर
कंपनी के अनुसार, हाल ही में घोषित Truecaller AI कॉल स्कैनर फीचर कॉल करने वाले की आवाज का रियल समय में एनालिसिस कर सकता है और कुछ सेकंड के अंदर रिजल्ट भी दे सकता है। यह फीचर आपको ये पहचानने में मदद कर सकता है कि कोई कॉलर आपको ठगने के लिए AI का यूज तो नहीं कर रहा है, AI कॉल स्कैनर फीचर कुछ सेकंड के लिए कॉलर की आवाज रिकॉर्ड करता है और फिर इन-हाउस AI मॉडल का यूज करके इसे प्रोसेस करता है।
सिर्फ इन्हें मिलेगा ये खास फीचर
Truecaller का कहना है कि इसका AI मॉडल ह्यूमन स्पीच की पहचान करने और इसे AI द्वारा बनाई गई आवाजों से अलग करने के लिए ट्रेनेड है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इस प्रोसेस को पूरा होने में कुछ सेकंड लगते हैं, फिर भी यह काफी हद तक सटीक रिजल्ट देता है। हालांकि यह सुविधा Android पर ऐप के लेटेस्ट वर्जन के साथ Truecaller प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह सुविधा सबसे पहले अमेरिका में शुरू की जा रही है और कंपनी ने कहा कि इसे आने वाले महीनों में भारत और अन्य देशों में पेश किया जाएगा।